ITI, Trade machanic deisel, Introduction to the Trade, मैकेनिक डीजल (machanic deisel)2022-2023

ITI, Trade machanic deisel, Introduction to the Trade, मैकेनिक डीजल (machanic deisel)2024-2025

मैकेनिक डीजल (machanic deisel)

प्रस्तावना –

नमस्कार प्यारे दोस्तों में हूँ, बिनय साहू, आपका हमारे एमपी बोर्ड ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत करता हूँ । तो दोस्तों बिना समय व्यर्थ किये चलते हैं, आज के आर्टिकल की ओर आज का आर्टिकल बहुत ही रोचक होने वाला है | क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे  मैकेनिक डीजल (machanic deisel) के बारे में पढ़ेंगे |

ट्रेड का परिचय  (Introduction to the Trade): –

भारत में स्थित विभिन्‍न सरकारी एवं गैर-सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विविध ट्रेड के अंतर्गत विविध भाँति की तकनीशियन स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है। इन संस्थानों में विविध ट्रेड (व्यवसाय) के अंतर्गत कुशल तकनीशियन तैयार किए जाते हैं। मैकेनिक डौज़लभी इन्हीं ट्रेड में से एक प्रमुख ट्रेड। इस ट्रेड के माध्यम से प्रशिक्षुओं (Trainees) को डीजल इंजन से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षित किया जाता हैं। यह प्रशिक्षण, प्रशिक्षुओं को संस्थान में उपस्थित कुशल अनुदेशकों की देखरेख में दिया जाता है।

कोर्स अवधि (Course Duration) :-

मैकनिक डीजल ट्रेड की प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष (One Year) हैं। इस एक वर्ष में इंसका प्रशिक्षण दो सेमेस्टर, प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि छ. माह है के अंतर्गत पूर्ण किया जाएगा। ““मैकेनिक डीजल” ट्रेड में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक प्रशिक्षु की न्यूनतम योग्यता दसवीं (विज्ञान व गणित विषय के साथ) हैं। इसमें प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को प्रत्येक सप्ताह में 42 घण्टे कार्य करना बेहद आवश्यक हैं। इसका संपूर्ण विवरण निम्न सारणी में दर्शाया गया हैं

Total hours/

week

Trade PracticalTrade Theory Workshop Calculation and Science Engineering DrawingEmployability Skills Extra Curricular Activity 
42 hours27 hours 5 hours3 hours 3 hours2 hours 2 hours 

पाठ्यक्रम साराश (Course Contents):-

 ‘मैकनिक डीजल’ ट्रेड में सत्र व्यावसायिक परीक्षा के अंक एवं अनुदेशक द्वारा प्रशिक्षणार्थियो के सैशनल कार्य के कुल अंक 700 होते हैं। प्रशक्षणार्थियो को सत्र के प्रत्येक पेपर मे अलग अलग उत्तोर्ण होना बेहद ज़रूरी है।

क्राफ्टमैन ट्रेनिंग प्रणाली (C.T.S ) के अतर्गत सेमस्टर प्रणाली में इजीनियरिग ट्रेडों के लिए अंक वितरण में निम्न प्रकार से सुधार किया गया है।

पेपर संख्या

    (Paper No.)          

विषय

 (Subjects)

 अंक

(Marks) 

सत्रांक

 (Sessional Marks)

कुलांक

 (Total Marks)

पेपर-1

प्रयोगात्मक (Practical)270 30 

300

पेपर-2

सैद्धान्तिक (Theory) 

तथा  

एम्प्लॉयबिलिटी स्किल

(Employability Skill)

150 

 

50

20 

 

 –

170  

     } 220

50 

 

पेपर-3

व्यवसायिक गणना तथा विज्ञान 

(Vocational Calculation and Science) 

तथा 

इंजीनियरिंग ड्राइंग (Engineering Drawing)

 

75

 

75

 

10

 

20

85

}180

95

 कुल

62080

700

उपरोक्त अंक विवरण प्रत्येक सेमेस्टर में इसी प्रकार लागू रहता है। 

पाठ्यक्रम का अध्ययन (Study of Syllabus):-

          नोट -अनुच्छेद के अध्ययन हेतु प्रशिक्षु पुस्तक के आरंभ में दिए गए पाठ्यक्रम का अवलोकन करें।

 

संस्थान के विषय में सामान्य नियम (General Rules Pertaining to Institute)

 संस्थान में नवप्रवेशित प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण आरंभ करने से पूर्व संस्थान के सामान्य नियमों से अवगत होना बेहद आवश्यक हैं। संस्थान के सामान्य नियमों का विवरण निम्नवत्‌ हैं:-

  1. सस्थान में प्रतिदिन समय पर आना अनिवार्य है।
  2. प्रशिक्षु का प्रत्येक विषय में उपस्थिति 80% होना अनिवार्य है।
  3. प्रशिक्षु का प्रशिक्षण की समय-सारणी से अवगत होना बेहद आवश्यक है।
  4. प्रशिक्षु को संस्थान में अनुशासन में रहना चाहिए।
  5. प्रशिक्षु को प्रशिक्षण के अंतर्गत सदैव सर्तक रहना चाहिए।

उपलब्ध सुविधाएँ (Facilities Available):

प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षुओं हेतु तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध होती हैं। ये सुविधाएँ निम्नवत्‌ हैं.

हॉस्टल (Hostel):-

हॉस्टल में प्रशिक्षुओं के रहने खाने व खेलने कूदने  व्यवस्था रहती हैं

मनोरंजन के साथ (Recration):-

संस्थान में प्रशिक्षुओं के मनोरंजन; जैसे सिनेमा, खेलकूद, जिम आदि की भी व्यवस्था रहती हैं।

चिकित्सा(Madical): –

संस्थान में प्रशिक्षुओं को आकस्मिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए चिकित्सा की व्यवस्था रहती हैं।

पुस्तकालय (Library)

संस्थान में प्रशिशुओं के अध्ययन हेतु पुस्तकालय की सुविधा रहती हैं। पुस्तकालय में उपयागी पुस्तक उपलब्ध रहती हैं। प्रशिक्षुओं की समय सारणी में पुस्तकालय हेतु समय इंगित इस समय में ही प्रशिशु यहाँ आकर अध्ययन कर सकते हैं।

OTHER RELATED POST –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RBI Assistant Notification 2023 Out for 450 Vacancies, Download PDF MPPSC Notification 2023, Apply Online for 227 Posts, Eligibility, Exam Date, 10 FACT OF CHANDRA GUPT MOURYA IN HINDI MP Police Constable Admit Card 2023, एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी ऐसे करें डाउनलोड 2023