वर्धमान महावीर के रोचक तथ्य

महावीर का जन्म लगभग 600 ई. पू में वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था

इनके पिता का नाम सिद्धार्थ एवं माता का नाम त्रिशला देवी थी।

महावीर का प्रारम्भिक नाम वर्धमान था व कुलगोत्र कश्यप था।

बाल्यावस्था एवं युवावस्था में वर्धमान को ज्ञान एवं कला के सभी क्षेत्रों में राजोचित शिक्षा दी गई

इनका विवाह राजकुमारी यशोदा से हुआ था।

तीस वर्ष की आयु तक महावीर सामान्य गहस्थ के रूप में जीवन व्यतीत करते रहे किन उनका मन अत्यधिक चिन्तनशौल होता गया।

अपने माता-पिता की मृत्यु के उपरान्त अपने बढ़े भाई नन्दीवर्धन से आज्ञा लेकर उन्होंने घर त्याग दिया

सत्य की खोज में सन्यासी होकर तेरह वर्ष की घोर तपस्या के बाद शाल वृक्ष के नीचे उनको कैवल्य निर्मल ज्ञान को प्राप्ति हुई।

72 वर्ष की आयु में आधुनिक पटना जिले के पावापुरी में मल्‍ल गणराज्य के प्रमुख हस्तिपाल के राज प्रसाद में महावीर का निर्वाण हुआ

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें